नवंबर 2024 की टॉप 10 कार?

स्वागत है डेली कार न्यूज़ के श्रृंखला में जिसमें आप जानेंगे November, 2024 में सबसे ज्यादा Top 10 Car कौन सी सेल हुई है?

हर महीने यह जो डाटा है वह चेंज होता रहता है उसी प्रकार नवंबर 2024 में भी मुख्य 10 गाड़ियां कौन सी है वह आप देखेंगे जैसा की शुरू से ही आप देखते आएं हैं मारुति की गाड़ियां टॉप पर ही रहती हैं तो वह क्या स्विफ्ट है? क्या New Dzire है? अभी फिलहाल अगले महीने देखेंगे कि Dzire कितना सेल हुई है लेकिन मारुति की और कौन सी गाड़ी है?

Maruti Suzuki Baleno
Maruti Suzuki Baleno

 1. पहले नंबर पर है- Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno अभी 16293 यूनिट सेल होकर पिछले साल नवंबर 2023 के 12961 यूनिट के मुकाबले 25.71 प्रतिशत का ग्रोथ हुआ है

2. दूसरे नंबर पर है- Hyundai Creta

हुंडई की क्रेटा यह एसयूवी सेगमेंट में है लेकिन यह कारों में दूसरे नंबर पर है यह पिछले साल के नवंबर 2023 के 11,814 यूनिट के मुकाबले 15,452 यूनिट सेल हुई है और इसमें लगभग 30% का ग्रोथ हुआ है 

3. तीसरे नंबर पर है- Tata Punch

टाटा की Punch जिसमे Ev भी शामिल है यह पिछले साल नवंबर 2023 के 14,383 यूनिट के मुकाबले 15,435 यूनिट सेल हुई है और जिसमे 7.31% का ग्रोथ हुआ है इस साल नवंबर 2024 में 

4. चौथे नंबर पर है- Tata Nexon

टाटा की Nexon और इसमें भी EV और ICE इंजन दोनों शामिल है पिछले साल नवंबर 2023 के 14,916 यूनिट के मुकाबले 15,329 यूनिट सेल हुई है और इसमें 2.77% का ग्रोथ हुआ है लगभग 3% का।

5.  पांचवें नंबर पर आती है- Maruti Suzuki Ertiga

 मारुति सुजुकी की फिर से Maruti Suzuki Ertiga जो कि पिछले साल नवंबर 2023 के 12,857 यूनिट के मुकाबले 15,150 यूनिट सेल हुई है जिसमें इस साल नवंबर 2024 में 17.83% का ग्रोथ हुआ है

6. छठवें नंबर पर आती है-  Maruti Suzuki Vitara Brezza

 मारुति की ब्रेजा अब Maruti Suzuki Vitara Brezza पिछले साल नवंबर 2023 में 13,393 यूनिट के मुकाबले 14,918 यूनिट सेल हुआ है जिसमें लगभग 11.39% का ग्रोथ हुआ है 

7. सातवें नंबर पर है- Maruti Suzuki Fronx

फिर से मारुति की कार Fronx भी कंपटीशन में आती है और पिछले साल नवंबर 2023 के 9,867 यूनिट के मुकाबले 14,882 यूनिट सेल हुई है जिसमें लगभग 51% का ग्रोथ हुआ है इस साल नवंबर 2024 में

8. आठवें नंबर पर है- Maruti Suzuki Swift

मारुति की स्विफ्ट जो कि नवंबर 2023 के 15,311 यूनिट के मुकाबले 14,737 यूनिट सेल हुई है इसमें -3.75% की बिक्री कम हुईं है ।

9. नवे नंबर पर है- Maruti Suzuki Wagon R

मारुति की वेगनर और वेगनर तो सेल बढ़ता ही रहता है लेकिन नवंबर 2023 की 16,567 के मुकाबले 13,982 यूनिट इस साल नवंबर 2024 में सेल हुई है जिसमें लगभग -15.60 प्रतिशत की कमी आई है 

Mahindra SCORPIO

10. और दसवीं नंबर पर है- Mahindra Scorpio + N

Mahindra Scorpio जिसमें स्कॉर्पियो और Scorpio दोनों शामिल है पिछले साल नवंबर 2023 के 12,185 यूनिट सेल के मुकाबले 12,704 यूनिट सेल हुई है इस साल 519 यूनिट बढ़ गया इसमें जो की 4.26% का इसमें ग्रोथ हुआ है यह ओवरऑल टॉप 10 कार्स की सूची है इस साल नवंबर 2024 में कितनी गाड़ियां सेल हुई है और अधिक खबरों के लिए आप हमें फॉलो कर सकते हैं

 टॉप 10 एसयूवी नवंबर 2024 में कौन सी है?

Leave a Comment