2025 TVS Ronin तगड़े अपडेट के साथ TVS Motosoul में रिवील!

TVS Ronin 2025 Motosoul: Goa में आयोजित Motosoul में TVS Ronin bike को नए बदलाव से लैस बेहतरीन फीचर के साथ रिवील कर दिया गया है जिसमें मिडिल वेरिएंट से एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर अब मिलेगा और यह जनवरी 2025 तक ग्राहकों तक पहुंच सकती है।
Read Also: New Dzire को खा जाएगी यह सबसे सस्ती Adas वाली कार? New Honda Amaze

TVS Robin 2025 New Update: नई रोनिन में क्या बदलाव हुआ?
TVS Ronin नए फीचर से लैस किया गया है और कॉस्मेटिक बदलाव ही किया गया है जैसा कि गोवा में हो रहे Motosoul में दिखाया गया है जिसमें अब रोनिन बाइक में तीन नए कलर ऑप्शन देखने को मिलता है पहला है ग्लेशियर सिल्वर और दूसरा चारकोल एम्बर कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
Read Also:- कितने किलोमीटर और क्या दमदार फ़ीचर से है लैस Royal Enfield की यह पहली इलेक्ट्रिक बाइक

इसके साथ साथ मिड वेरिएंट में डुअल चैनल ABS एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है साथ ही सबसे बेस मॉडल में सिंगल चैनल ABS मिलेगा ।
और इसके साथ कुछ accesories भी संभवतः शामिल किया गया है जैसे की इंस्टाग्राम में gaadiwaadi चैनल ने दिखाया है ।

TVS Ronin 2025 Engine Specification: टीवीएस रोनिन बाइक में इंजिन क्या है?
दोस्तों टीवीएस रोनिन के इंजिन के कोई बदलाव नहीं किया हुआ मिलेगा मतलब कि जो इंजन पहले से मिल रही है वहीं 2025 में मिलने वाली है इसमें 225 सीसी की पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि सी सिंगल सिलेंडर के साथ में आती है और यह 20 BHP की अधिकतम पावर और 19.93 NM का टॉर्क निकालने में सक्षम है।
Read Also:- Mid Compact SUV में बवाल मचाने आ रही है ये जर्मन कार! क्या रहेगी कीमत?

Leave a Comment