Toyota Urban Cruiser EV SUV Revealed based on Maruti eVX

दोस्तों नमस्कार, Toyota ने फाइनली अपना पहला Electric SUV Toyota Urban Cruiser EV रिवील कर दिया है और आगे के इस पूरे आर्टिकल में हम यह देखने वाले हैं कि इसकी ओवरऑल डिज़ाइन कैसी है और साथ ही क्या कुछ इस गाड़ी में आपको मिल जाते हैं |

Toyota Urban Cruiser EV
Toyota Urban Cruiser EV

Toyota Urban Cruiser EV कैसी है ?

Toyota Urban Cruiser EV यह Maruti Suzuki e vitara जैसे ही है जैसे कि पहले से ही आप देखते आ रहे हैं कि मारुति सुजुकी और टोयोटा से जो करार है वह देखने को मिल जाता है कुछ गाड़ियों में विटारा के जैसे ही आपको टोयोटा की अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिकभी देखने को मिलती है | कंपनी ने इसका प्रोडक्शन मॉडल रिवील कर दिया है और अगले साल से यह मार्केट में भी आने की तैयारी में है अगर इसके ओवरऑल डिजाइन की बात करते हैं तो यह मारुति सुजुकी विटारा की जैसी ही दिखने वाली है कुछ कॉस्मेटिक चेंज इसमें किये गए हैं जैसे-इसके एलाय में थोड़ी बहुत चेंज हो जाएंगे फ्रंट ग्रिल की बात करते हैं तो सामने से आपको जो जिसकी डिजाइन है वह टोयोटा अपने स्टाइल के अनुसार मारुती evx से अलग ही ग्रिल मिल जाएंगे साथ ही सामने की हेड लाइट आपको एलईडी लाइट दी गई है और पीछे यानि कि टेल लाइट में भी एलईडी देखने को मिलती है |  फ्रंट पार्किंग सेंसर वगैरा मिल जाते हैं और इसमें आपको प्रॉपर क्लैड्डिंग मिल जाती है जिसकी वजह से एक प्रॉपर एसयूवी वाली लुक मिलती है और टायर साइज जो है वह 18 या 19 इंच के साइज में आपको यह मिल सकते हैं इसकी जो डिजाइन है वह काफी अच्छी डिजाइन रखी गई है स्टाइलिश है और एक ऑफ रोडिंग अपील आपको इस गाड़ी में देखने मिलती है और लेफ्ट साइड के क्वार्टर पैनल पर जब आप देखते हैं वहां पर आपको इसका चार्जिंग पोर्ट नजर आएगा साथ ही फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट मिलने वाले हैं क्योंकि इसमें आपको ब्लैक पिलर्स मिल जाते हैं और रूप भी आपको ब्लैकआउट मिलते हैं |

Toyota Urban Cruiser EV
Toyota Urban Cruiser EV interior

Toyota Urban Cruiser EV Features:-
Toyota Urban Cruiser EV में क्या टेक्नोलॉजी आपको मिल जाती है वह अगर हम देखें तो इसमें आपको 10.1 इंच के इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएंगे 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं 10 इंच की हेडअप डिस्प्ले HUD और 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील्स मिल जाते हैं और इसमें आपको मिलेंगे सिंगल जोन क्लाइमेट कंट्रोल AC साथ ही फ्लोटिंग सेंटर कंसोल मिल जाएंगे विटारा जैसे ही आपको पावर ड्राइवर सीट मिल जाएंगे अर्थात कई तरीकों से ड्राइवर सीट को अपने हाइट के अकॉर्डिंग एडजस्टमेंट कर सकते हैं स्लाइडिंग और डिक्लाइन पीछे के सीट मिल जाते हैं जिसे 40:20:40 स्प्लिट कर सकते हैं | इसकी कीमत अभी आयी नहीं है लेकिन अनुमानित हैं कि 25 लाख से 30 लाख के आस पास हो सकती है और भारत में संभवतः दिसम्बर,2025 तक मार्किट में आ सकती है |

इसे भी पढ़ें-Toyota Camry 2025 India Launched at 48 Lakh- New Features, Safety?

Toyota Urban Cruiser EV rear
Toyota Urban Cruiser EV Dimension:
अगर Toyota Urban Cruiser EV के ओवरऑल डाइमेंशन की बात करते हैं तो यह गाड़ी आपको 4285 MM की लंबाई के साथ आती है चौड़ाई 1800 MM की मिल जाएगी साथ ही 1640 MM की ऊंचाई मिलेगी और 2700 MM की व्हीलबेस इस गाड़ी में आपको मिल जाएगा जिसकी वजह से इसके अंदर का जो स्पेस है काफी अच्छा नजर आने वाला है
Toyota Urban Cruiser EV Powertrain:
Toyota Urban Cruiser EV के पावरट्रेन की बात करते हैं तो इसमें आपको 2 बैटरी ऑप्शंस नजर आएंगे पहला 49 किलोवाट घंटा की और दूसरा 61 किलोवाट घंटा की | यह टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक तो फ्रंट व्हील ड्राइव जो की 172 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 189 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगी दूसरा फोर व्हील ड्राइव जिसमें 181 BHP का मैक्सिमम पावर और 300 NM का टार्क निकाल कर देगी | आप हमें यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं जहां लगातार ऑटोमोबाइल अपडेट आपको मिलते हैं धन्यवाद |

Leave a Comment