Toyota Camry 2025 India- टोयोटा ने भारत में अपना नया 2025 Toyota Camry facelift Launch कर दिया है जिसकी एक्स – शोरूम कीमत 48 लाख है इसमें नया स्टाइल, नए फीचर्स देखने को मिल जायेंगे आइये देखते हैं कि आपको क्या कुछ इस गाड़ी में मिल जाता है
Toyota Camry 2025 Design- नया टोयोटा Camry बाहर से कैसी है ?
पहले इसके डिजाइन की बात करते हैं तो काफी स्पोर्टी लुक अब आपको मिलने वाला है, इसके अगर ग्रिल की बात करें तो यह थोड़ा सा चेंज किया गया है आपको इसमें एलईडी हेड लाइट मिल जाती है साथ में सी शेप में इसमें आपको डीआरएल मिल जाते हैं इसी प्रकार इसके पीछे की तरफ देखेंगे तो टेल लाइट भी सामने की हेडलाइट की तरह ही दिया गया है वह काफी बढ़िया मिल जाता है साइड प्रोफाइल की अगर हम बात करें तो साइड से गाड़ी आपको काफी बढ़िया दिख जाती है 18 इंच के बढ़िया एलॉय व्हील दे दिया गया है और ओवरऑल इसके अगर हम लेंथ की बात करते हैं तो 4920 mm की लम्बाई मिलती है और 1840 mm की इसकी चौड़ाई दिया गया है हाइट की बात करते हैं तो यह आपको 1455 mm की मिल जाती है व्हीलबेस की बात करते है तो 2825 mm का आपके यहां पर दिया गया है
इसे भी पढ़े- All New Honda Amaze 3rd Generation Launched! क्या यह New Maruti Dzire facelift को टक्कर दे सकती है?
बूट स्पेस कि अगर हम बात करें तो इसमें आपको 500 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है अच्छा है अगर आप लॉन्ग टूर प्लान कर करेंगे तो काफी अच्छा सामान इसमें आ जाएगा और फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 50 लीटर का पेट्रोल टैंक आपको मिल जाता है
Toyota Camry 2025 Chassis And Transmissiion-
चेसिस एंड ट्रांसमिशन की बात करते हैं तो आपको इसमें सस्पेंशन जो है फ्रंट का सस्पेंशन Mcphersion strut का मिलता है और रियर का जो सस्पेंशन है वह डबल wishbone का मिल जाता है तथा चारों ब्रेक आपको डिस्क ब्रेक मिलेंगे फ्रंट में भी और रियर में भी, टायर की बात करते हो तो टायर और जो व्हील्स है उसका जो साइज है वह है 235 45 R18 का Alloy मिल जाता है इसमें आपको एक ही ट्रांसमिशन देखने को मिलेंगे e CVT (इलेक्ट्रॉनिक कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन ) ड्राइविंग मोड इसमें तीन मिल जाएंगे नॉर्मल ईको और स्पोर्ट्स
Toyota Camry Facelift 2025 Features- फेसलिफ्ट टोयोटा Camry में क्या क्या फीचर्स ?
इसमें आपको कई सारे लोडेड फीचर्स मिल जाते हैं जैसे कि 12.3 इंच के टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाते हैं सपोर्ट करता है वायरलेस प्ले और एंड्राइड ऑटो 9 स्पीकर आपको जेबीएल के मिल जाते हैं और जिसकी जो क्वालिटी है बहुत ही लाजवाब है आपको ट्रिपल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिल जाते हैं जो कि पूरे केबिन को काफी कंफर्टेबल बना देता है और सामने का सीट आपको प्रीमियम लेदर के साथ मिल जाएगी 7 इंच का कंसोल देखने को मिल जाता है | आपको इसमें HUD डिस्प्ले मिलता है 10 इंच का डिजिटल कंसोल की दिया गया है साथ ही टोयोटा सेफ्टी सेन्स 3.0 साथ में ADAS ललेवेल 2 भी मिल जाता है, इसमें 9 AIRBAG और 360 डिग्री कैमरा आदि मिलता है जिसकी वजह से यह काफी ज्यादा सेफ हो जाती है आपको इसमें प्राइवेसी कर्टन मिल जाते हैं पीछे में आर्म्रेस्ट जो दिए गए हैं वह बहुत सारे टेक्नोलॉजी के साथ में आते हैं|
2025 Toyota Camry Engine-
टोयोटा कैमरी 2025 के इंजन स्पेक्स की बात हम करते हैं तो इसमें आपको 2.5 लीटर का डायनेमिक फोर्स इंजन मिल जाता है bs6 फेस टू पेट्रोल इंजन मिलता है जो की इनलाइन 4 सिलेंडर के साथ में आता है और मैक्सिमम जो आउटपुट है वह 137 किलोवाट व 187 hp का पावर जेनरेट करता है | मैक्सिमम टॉर्क 221 न्यूटन मीटर का इसमें आपको एक तो पेट्रोल इंजन दूसरा आपको इसमें मोटर मिलता है जो मोटर की पावर आउटपुट है वह 134 एचपी का और 208 NM का टॉर्क मोटर निकाल कर देती है और जो पेट्रोल इंजन है वह 185 एचपी का पावर 6000 आरपीएम पर 221 न्यूटन का टार्क देता है इन दोनों के मिलने से पेट्रोल इंजन और इसके बैटरी या जो मोटर है उसके मिलने से जो हाइब्रिड सिस्टम आ रहा है उसका अगर हम पावर की बात करते हैं तो यह आपको टोटल मैक्सिमम जो आउटपुट है 169 किलोवाट का निकाल कर देता है | केवल बैटरी पर भी आप चला सकते हो हाइब्रिड सिस्टम जो है इसमें आपन इसको केवल EV Mode पर भी चला सकते हैं यह 40 की स्पीड से आप जब ऊपर जाते हो जब इंजन पर ज्यादा लोड बढ़ता है वह ऑटोमेटिक पैट्रोल इंजन पर ट्रांसफर हो जाता है जिसकी वजह से इसकी जो फ्यूल एफिशिएंसी है वह ज्यादा हो जाती है तो कैसा लगा आपको टोयोटा की नई 2025 फेसलिफ्ट कमेंट करके बताएं और जल्द ही इसका यूट्यूब वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक दिया गया है वहां पर जाकर चैनल को सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/@VanshCar
1 thought on “Toyota Camry 2025 India Launched at 48 Lakh- New Features, Safety?”