Skoda Kylaq Varient Wise Price कंपनी ने रिवील कर दिया है | यह Compact SUV सेगमेंट में स्कोडा की तरफ से शुरुआती कीमत की कार है जो कि काफी फीचर्स और काफी अच्छे डिजाइन के साथ में आ जाती है |
कंपनी ने इसको एक अलग स्टाइल दिया है और इसके लुक्स की बात करें तो लाजवाब हैं Skoda Kylaq टोटल चार मॉडल में आ जाती है और मैन्युअल और आटोमेटिक मिलकर टोटल 7 वेरिएंट देखने को मिलता है | कंपनी ने इन सब का एक्स शोरूम कीमत जारी कर दिया है जो की आगे की लाइन्स में आप देख सकते हैं
इसके वेरिएंट वाइस अगर बात करते हैं तो सबसे बेस वेरिएंट जो Skoda Kylaq Classic के नाम से है तथा पैट्रोल मैन्युअल 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ में आती है जो की 114 bhp का पावर जेनरेट करेगा इसकी कीमत है 7,89000 एक्स शोरूम ((7.89 लाख एक्स शोरूम) जानने वाली बात है कि इस वेरिएंट में आटोमेटिक ट्रांसमिशन नहीं है
और उसके बाद है Skoda Kylaq Signature MT Varient जो की सेकंड बेस के तौर पर देखा जाएगा और इसकी कीमत है 9,59000 रुपए (9.59 लाख ) एक्स शोरूम यह भी 1 लीटर पैट्रोल मैन्युअल की प्राइस है साथ ही इसमें आटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत है Signatuire (AT) – 10,59000 Ex-showroom
और उसके बाद Skoda Kylaq signature Plus (MT) जो कि 11,40000 रुपये Ex-Showroom इसकी कीमत रखी गई है साथ ही kylaq signature plus AUTOMATIC TRANSMISSION की कीमत है 12,40000 एक्स – शोरूम
उसके बाद है Skoda Kylaq Prestige MT जिसकी कीमत 13,35000 Ex-Showroom है और Skoda Kylaq Prestige AT की कीमत है 14,40000 रुपये एक्स – शोरूम
Table-
Variant | Engine Type | Transmission Type | Ex-Showroom Price (₹) |
---|---|---|---|
Skoda Kylaq Classic | 1L Petrol | Manual | 7,89,000 |
Skoda Kylaq Signature MT | 1L Petrol | Manual | 9,59,000 |
Skoda Kylaq Signature AT | 1L Petrol | Automatic | 10,59,000 |
Skoda Kylaq Signature Plus MT | 1L Petrol | Manual | 11,40,000 |
Skoda Kylaq Signature Plus AT | 1L Petrol | Automatic | 12,40,000 |
Skoda Kylaq Prestige MT | 1L Petrol | Manual | 13,35,000 |
Skoda Kylaq Prestige AT | 1L Petrol | Automatic | 14,40,000 |
Skoda Kylaq सभी 7 colours में आ रही है जो की इस प्रकार है;- Deep Black, Lava Blue, Carbon Steel, Tornado Red, Olive Gold, Brilliant Silver and Candy White.
Engine Specs- इसमें आपको 999 CC की 3 सिलिंडर 1.0 TSI इंजन मिल जाती है जो कि 114 bhp की पावर और 178 Nm का टार्क निकाल कर देती है |
फिलहाल इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं जैसे:-
इसके टॉप एन्ड मॉडल में electric sunroof with anti-pinch technology और auto headlamps and wipers, 17-inch dual-tone alloy wheels Crystalline LED projector headlamps और साथ ही साथ Ambient cabin lighting साथ ही साथ first-in-segment six-way electrically adjustable front seats with seat ventilation मिल जाते हैं और LED foglamps with cornering function और इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट में steering-mounted paddle shifters भी मिलते हैं
बाकी आने वाले समय में Skoda Kylaq Base Model Review देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं
धन्यवाद
1 thought on “Skoda Kylaq Price आ गयी! जानकर हो जाएँगे ख़ुश …”